इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का शुरूर हर किसी पर हावी है। लोग फेमस होने के लिए रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे है। वहीं कुछ लोग जान गंवा भी रहे है। ऐसा ही एक सनसनी खेज मामला यूपी के आगरा से सामने आया है।
यहां पुराने शहर के सराफा बाजार नमक की मंडी (कोतवाली) में शनिवार की सुबह रील बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। युवक चौथी मंजिल पर था। स्लो मोशन में डांस के स्टेप करते हुए लोहे का जाल (टट्टर) उठा रहा था। पैर फिसल गया। चौथी से सीधे तीसरी मंजिल पर आया। सिर बुरी तरह कुचल गया। साथी हॉस्पिटल लेकर गए मगर उसे बचाया नहीं जा सका।
घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। सीसीटीवी में कैद घटना का फुटेज वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि अब्बास नगर, ताजगंज निवासी आरिफ जौहरी प्लाजा में संतोष राठौर के कारखाने पर काम करता था। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ।