उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: बदमाशों की औकात बताने के लिए पुलिस ने घोषित किया पांच रुपए का इनाम..

ऊधमसिंह नगर पुलिस ने ऐसे कुख्यात बदमाशों की दहशत कम करने का एक नया तरीका निकाला है। दिनेशपुर में फायरिंग कर अशांति फैलाने के आरोपियों पर पुलिस ने महज 5-5 रुपए का इनाम घोषित किया है। जिससे उनकी हैसियत पता लग सके।

पुलिस के मुताबिक अपराधियों की इतनी ही हैसियत है। जल्द तीनों आरोपियों के पोस्टर भी इनाम के साथ जिले भर में लगाने की पुलिस तैयारी कर रही है।

बता दें कि दिनेशपुर के जाफरपुर में बीते 12 अक्टूबर को दो पक्षों में विवाद के बाद करीब 40 राउंड अंधाधुंध फायरिंग हुई थी। वारदात के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं। वहीं पुलिस ने अब तीनों पर महज पांच-पांच रुपए का इनाम घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

पुलिस के मुताबिक फायरिंग के मामले में फरार आरोपी रुद्रपुर के अर्जुनपुर निवासी जसवीर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, नेताजी नगर दिनेशपुर निवासी मनमोहन सिंह पुत्र जगवीर सिंह और गज्जीपुरा जिला रामपुर (यूपी) निवासी साहब सिंह पुत्र जसवंत सिंह पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जनता में खौफ बनाने वाले इन अपराधियों की हैसियत महज पांच रुपए लायक ही है। इसलिए ये इनाम घोषित किया गया है। जल्द तीनों आरोपियों के पोस्टर भी शहर भर में लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad