उत्तराखंड: नाराज होकर मायके चली गई पत्नी! पति ने उठाया खौफनाक कदम..


पत्नी के नाराज होकर मायके जाने से दुःखी पति ने आत्मघाती कदम उठा लिया। आनन-फानन में परिजन उसको अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी जिंदगी नहीं बच सकी।
पुलिस के अनुसार, ऊधमसिंह नगर के खटीमा नौसर निवासी मृतक संतोष (32) पुत्र स्व.भगीरथी प्रसाद ने बीती 23 मार्च को दुःखी होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे यहां सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया लेकिन बीते सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।
यहां पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे संतोष के छोटे भाई बल्देव कुमार ने बताया कि संतोष माली का काम करता था। पिछले दिनों उसकी पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। उसके दो बच्चों की देखरेख उसका परिवार कर रहा है। आरोप है कि संतोष पत्नी से घर लौटने को कह रहा था लेकिन वह वापस नहीं आई, जिस पर उसने दुखी होकर जहर खा लिया था। यहां उपचार के दौरान उसे नहीं बचा सके।