महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 दिन का प्रशिक्षण
कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलिकोट नैनीताल द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण आज प्रारंभ किया गया। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु आर्या परियोजना के अन्तर्गत डा० सुधा जुकारिया एवं डॉक्टर शशि तिवारी के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें डा. सुधा जुकारिया द्वारा 25 महिलाओं को मोमबत्ति निर्माण विषय में कौशल विकास आधारित प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सर्वप्रथम मोमबत्ति निर्माण तथा उसके पश्चात विभिन्न आकृतियों की मोमबत्तियो को रूप ऐपण कला से सुसाज्जित करने की विधियों का विस्तृत प्रदर्शन किया तथा महिलाओं को स्वयं मोमबत्तियो बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम “भिटौली सामाजिक शोध एवं ग्रामीण विकास स्वायत्त सहकारिता” गेठिया में की गई. जिसमें सहकारिता की अध्यक्ष रक्षिता बोरा सचिव विनीता के साथ सहकारिता की 25 महिलाओं ने प्रतिभाग किया.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ट्रेनिंग
सहकारिता की अध्यक्ष रक्षिता बोरा का कहना है कि लगातार सरकार प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आत्मनिर्भर पर बना सके और वह खुद का स्वरोजगार भी शुरू कर सकें। आज यहां पर 25 महिलाओं को मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग की दी गई जिससे वह महिलाएं आत्मनिर्भर भी बनेगी और स्वरोजगार से भी करेंगी और वह ट्रेनिंग लेकर अन्य महिलाओं को भी ट्रेनिंग देने का कार्य करेंगी.