मलिक बगीचे के बाद नजाकत खान के बगीचे पर चला नगर निगम का बुलडोजर, आयुक्त बोले सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं…
हल्द्वानी: मलिक के बगीचे के बाद आज नजाकत खान से सरकारी जमीन से कब्जा हटाकर चारदीवारी की गई है. नगर आयुक्त का गुस्सा देख सभी हैरान रह गए, नगर आयुक्त बोले मैं सरकारी जमीन में कब्जा नहीं होने दूंगा, अगर किसी ने सरकारी जमीन में कब्जा करने की कोशिश की तो उसे सीधा जेल जाएगा.
यहां की चार दिवारी
टनकपुर रोड में नजाकत खान की बगीचे पर आज चारदीवारी कर नगर निगम की टीम ने कब्जा हटा लिया है. नगर आयुक्त कहो कहना है कि लोग लगातार नजूल की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं और वह जमीन स्टांप पेपर पर बेच दें रहे हैं.
अवैध मजार पर भी की चारदीवारी
नगर आयुक्त का यह भी कहना है कि यहां पर अवैध तरीके से मजार भी बनाई गई थी जिस पर चारदीवारी करने का काम नगर निगम की टीम द्वारा किया गया है, उन्होंने यह भी कहा कि मैं बार-बार लोगों से अपील कर रहा हूं कि सरकारी नजूल भूमि पर कब्जा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन पर सरकार की ओर से तुरंत एक्शन लिया जाएगा और उसे जेल भेजने का काम किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह स्टांप पर जमीन खरीदने का काम ना करें जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा.