उत्तराखण्ड

एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशों के बाद ज्योलीकोट के आसपास के क्षेत्रों में भी है चेकिंग अभियान जारी

इन दिनों नैनीताल जिले में ऑपरेशन मर्यादा के तहत उन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो लोग सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थल पर नशे का सेवन कर रहे हैं. नैनीताल जिले में लगातार यह मुहिम जारी है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने सभी थाने चौकियों को भी निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र पर जाकर चेकिंग अभियान चलाएं और सार्वजनिक स्थानों पर जो कोई भी नशा करते हुए या हुड़दंग करते हुए मिलता है, उन पर सख्त कार्रवाई करें.

इसी के तहत ज्योलीकोट के आसपास के क्षेत्रों में भी लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा ज्योलीकोट, भुजियाघाट, आमपड़ाव, गेठिया, डोलमार, दो गांव, सूर्यागांव इन इलाकों पर भी ऑपरेशन मर्यादा के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जो लोग नदी नालों के किनारे पर जाकर नशे का सेवन कर रहे है उन लोगों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नेगी को दी ओलंपिक संघ ने एक और जिम्मेदारी..

साथ ही उनका ये भी कहना है कि पुलिस जनता से लगातार अपील कर रही है कि जनता पुलिस का सहयोग करें, नदियों के किनारे, झरनों के किनारे और सड़कों पर सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन ना करें, जिससे आसपास के इलाकों में शांति बनी रहे.

सत्यापन अभियान भी है जारी

ज्योलीकोट आसपास के क्षेत्रों में पुलिस उन लोगों पर भी नजर रख रही है जो बिना सत्यापन के आस पास क्षेत्रों और गांव में रह रहे हैं. पुलिस ने अब तक बिना सत्यापन के रह रहे लोगों के चालान भी किए हैं. पुलिस लोगों से अपील कर रही है और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को बता रही है कि अगर आप आसपास के क्षेत्रों के रह रहे हैं तो आपको पुलिस वेरिफिकेशन कराना बेहद जरूरी है. चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार का कहना है कि अगर जिन लोगों ने सत्यापन नहीं कराया है और वह लोग आसपास के क्षेत्रों में रह रहे हैं तो वह लोग पुलिस चौकी पर आकर सत्यापन कराएं. अगर आप चौकी थानों के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल पर ही उत्तराखंड पुलिस ऐप डाउनलोड कर भी अपना पुलिस वेरिफिकेशन कर सकते हैं जो पूरी तरह से मान्य है. अगर आप पुलिस की बार-बार अपील के बाद सत्यापन नहीं करते है तो फिर पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad