उत्तराखंड: प्रेमिका संग होटल में मिला व्यापारी पति! पत्नी ने कर दी धुनाई…


जिला ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां होटल में प्रेमिका के साथ मिले शहर के एक नामी कारोबारी की पत्नी ने जमकर धुनाई लगा दी। बताया जा रहा है कि कारोबारी व युवती भी नशे की हालत में थे। मामला आदर्श कॉलोनी चौकी पहुंचा और दोनों पक्षों के परिवार ने हंगामा भी काटा। बाद में कारोबारी पति ने माफी मांग कर हाइवोल्टेज ड्रामा शांत कराया।
जानकारी के अनुसार शहर के कारोबारी की अपनी दुकान के सामने स्थित शोरूम में काम करने वाली युवती से अफेयर चल रहा था। शनिवार की रात 10 बजे कारोबारी युवती को किच्छा बाइपास स्थित एक होटल के कमरे में ले गया और 10:30 बजे कारोबारी की पत्नी को जब भनक लगी। तो वह भी होटल पहुंच गई। जहां आवेश में आई कारोबारी की पत्नी ने पति की जमकर धुनाई कर दी।
सूचना मिलने पर आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह भी मौके पर पहुंचे और युवती व कारोबारी पक्ष को चौकी बुलाया। जहां दो घंटे चले हंगामे के बाद मामला रफा दफा हो गया। उधर, चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि काफी बहसबाजी के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। यदि कोई लिखित तहरीर आती है। तो पुलिस कार्रवाई करेगी।