उत्तराखण्ड

छात्रा की कोरोना से मौत, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर…

देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए सभी अस्पतालों में वायरल फीवर के मरीजों की कोरोना जांच की जा रही है.

चंपावत जनपद में कोरोना से मौत का मामला सामने आया है जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा रितिका खर्कवाल की कोरोना से मौत हो गई है सीएमओ चंपावत डॉक्टर के के अग्रवाल ने बताया कि चंपावत जिले के चूरा खर्क गांव की रहने वाली छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार को उसके परिजन जिला चिकित्सालय चंपावत लाए थे. छात्रा में कोरोना के लक्षण देखते हुए उसका एंटीजन टेस्ट लिया गया था जिसमें छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: डीएम के निर्देश! शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में वृद्धजनों से लगातार पूछी जाएगी उनकी कुशलक्षेम.. हेल्प लाइन नंबर..

सीएमओ चंपावत ने बताया रात में छात्रा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे आईसीयू मे वेंटिलेटर में डाला गया तथा शुक्रवार सवेरे छात्रा को रेफर करने की तैयारियां हो रही थी तब ही छात्रा की मौत हो गई है, छात्रा का जीनम सीक्वेंस व आरटीपीसीआर टेस्ट लिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि छात्रा की मौत कोरोना से हुई या किसी और बीमारी से हालांकि छात्रा एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

छात्रा के गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल के लिए भेज दी गई है छात्रा की मौत से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है, जानकारी के मुताबिक छात्रा बाहर से कुछ दिन पूर्व ही अपने घर वापस आई थी, छात्रा की मौत से पूरे क्षेत्र में कोरोना की वापसी को लेकर दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अर्टिगा कार से दो किलो चरस बरामद! तीन तस्कर गिरफ्तार..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad