उत्तराखण्डक्राइम

भ्रष्ट-रिश्वतखोर एडमिनिट्रेटिव ऑफिसर रिश्वत लेते गिरफ्तार! विजिलेंस के शिकंजे में फंसा

भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को एक और भ्रष्टाचारी विजिलेंस के शिकंजे में आ गया। मामला ऊधम सिंह नगर जिले का है। जहां पीआरडी ऑफिस में तैनात प्रशासनिक अधिकारी यानी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 10‌ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ। बता है कि एक पीआरडी जवान से ड्यूटी लगाने के आवाज में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 15 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। लेकिन पीआरडी जवान ने 10‌ हजार देने का लालच दिया। जिसमें यह एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर फंस गया।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत की थी कि उसके द्वारा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार से ड्यूटी लगाने का निवेदन किया तो इनके द्वारा ड्यूटी लगाने की एवज में 15 हजार रूपये की मांग की गई। निवेदन करने पर 10 हजार रूपये में मान गये थे। प्रार्थी की ड्यूटी अक्टूबर महीने में जिला आबकारी कार्यालय रूद्रपुर में लगाई गई है। प्रार्थी द्वारा अपनी पारिवारिक समस्या के चलते आरोपी से अपनी ड्यूटी गदरपुर की तरफ लगाने के लिए निवेदन किया तो उनके द्वारा द्वारा 10 हजार रूपये की मांग की गयी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नैनीताल समेत इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट!

शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाये जाने पर इंस्पेक्टर मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम द्वारा प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार को शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के अतिरिक्त निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी, दीप चन्द्र जोशी और नवीन कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad