
हल्द्वानी। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर गुरुवार को मचे सियासी घमासान और जिला पंचायत के पांच सदस्यों के कथित अपहरण के आरोप अब नाटकीय मोड़ ले चुके हैं। शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होते ही पूरे घटनाक्रम की दिशा बदल गई। वायरल वीडियो में पांचों लापता सदस्य कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं, हमारा कोई अपहरण नहीं हुआ, हम तो खुद घूमने आए हैं। सदस्यों ने आगे दावा किया कि वे सरकार के साथ खड़े हैं और अपने-अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं। वीडियो सामने आने के बाद जहां सत्तापक्ष इसे अपने निर्दोष होने का सबूत बता रहा है, वहीं विपक्ष ने इस बयान को डर के साये में दिया गया करार दिया है। विपक्ष का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते सदस्य खुलकर अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि यह वायरल वीडियो जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की सियासी बिसात में किसके पाले में चाल पलटता है।
