उत्तराखण्डराजनीति

…फिर सुर्खियों में ‘चैंपियन’, ठाईं-ठाईं करते दिखे बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन

Ad

उत्तराखंड के हरिद्वार की खानपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और बीजेपी नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हमेशा अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में  रहते हैं। दबंग किस्म के चैंपियन कभी अपनी सुडौल, पहलवानों वाली बॉडी के साथ रौबीली मूछों पर ताव देते दिखाई देते हैं तो कभी तमंचे पर डिस्को। लेकिन चैंपियन सबसे ज्यादा सुर्खियां बंटोरते हैं अपनी बंदूक, पिस्टल और रिवॉल्वर के शौक को लेकर। जिसका वो खुलकर इजहार करते हैं।

एक स्पोर्ट्समैन रहे चैंपियन को बंदूकों से खेलना और उनके साये में रहना बेहद पसंद है। वो अपने काफिले के साथ सुरक्षा में कई गनर रखना पसंद करते हैं। चैंपियन इस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। और सुर्खियों की वजह है वही बंदूकें। जिन्हें चैंपियन कभी लहराते हैं और कभी कमर से सटाकर चलते हैं। चैंपियन एक बार फिर इन बंदूकों से खेल रहे हैं। लेकिन इस बार मौका किसी पार्टी का नहीं बल्कि शूटिंग चैंपियनशिप का था। जहां बंदूकों से शूटिंग-शूटिंग खेलते वीडियो चैंपियन ने खुद सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप!

चैंपियन अपने परिवार समेत देहरादून के राणा इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग स्पोर्ट्स में चल रही 21वीं राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे हुए थे। जहां चैंपियन में अपनी फेवरेट पिस्टल के खूब ठाईं-ठाईं की। जिसका उन्होंने बाकायदा वीडियो भी बनवाया। और शूटिंग को आत्मरक्षा के लिए जरूरी करार दिया। साथ ही हर महिला के लिए इसे जरूरी लिखा।

देखें वीडियो…

निशानेबाजी चैंपियनशिप के दौरान शूटिंग में हाथ आजमाते ‘चैंपियन’

चैंपियन अपने बयानों और स्पष्टवादिता के कारण भी सुर्खियां बंटोरते हैं। लेकिन उनका हमेशा से मानना रहा है कि वो जितने योग्य राजनेता थे उन्हें उसके मुताबिक सफलता या पद नहीं मिले। तकरीबन एक साल पहले उत्तराखंड राज्य को लेकर दिए गए विवादित बोलों से चैंपियन काफी सुर्खियों में आए। और उन्हें सोशल मीडिया में काफी विरोध भी झेलना पड़ा।

खुद को लंढौरा राजघराने के लिए राजा करार देने वाले कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सेहत और रौब पर तमाम कंट्रोवर्सीज का कोई असर नहीं पड़ता। चैंपियन अपनी हाथी जैसी मस्त चाल में चलते रहते हैं। उनके विरोधी जहां उन्हें घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते वहीं चैंपियन के दीवाने उन्हें सिर-आंखों पर बैठाते हैं। चैंपियन का बेबाक, मस्तमौला और बेखौफ अंदाज के उनके चाहने वाले दीवाने हैं। हालांकि कंट्रोवर्सीज के चलते चैंपियन को 2022 में बीजेपी ने सिटिंग विधायक होते हुए भी टिकट नहीं दिया। उनकी जगह रानी देवयानी यानी चैंपियन की पत्नी चुनाव मैदान में उतरीं। लेकिन रानी चुनाव हार गई। लेकिन इस हार के बाद भी चैंपियन की सक्रियता कहीं से अपनी विधानसभा में कम नहीं। यही नहीं चैंपियन इस बार यूपी से लगी सहारनपुर लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अगले तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी! 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0