हल्द्वानी: कांग्रेस से मेयर पद के प्रबल दावेदार पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित जोशी
हल्द्वानी- नगर निगम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस बीजेपी समेत कई राजनैतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। वहीं मंगलवार को कांग्रेस के स्वराज आश्रम में निकाय चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल की उपस्थिति में मेयर और पार्षद पद के दावेदारों के साथ रायशुमारी की गई। इसमें कांग्रेस के मेयर पद के दावेदारों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया।
विधायक सुमित हृदयेश ने भरोसा जताया कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी, सभी कार्यकर्ता उसे पूरे समर्पण के साथ चुनाव जिताने का प्रयास करेंगे।
वहीं, कांग्रेस से मेयर पद के प्रबल दावेदार और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित जोशी ने अपनी दावेदारी को लेकर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि उनका लंबे समय का संघर्ष अब रंग लाने वाला है, और उन्हें पूरा विश्वास है कि पार्टी से टिकट उन्हीं को मिलेगा।
चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने आश्वस्त किया कि सभी कार्यकर्ताओं की राय को ध्यान में रखते हुए पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट दिया जाएगा।