उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी : नशे के तस्करों पर तगड़ा प्रहार! एक किलो से ज्यादा चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी- नशा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ नैनीताल पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। पुलिस ने इस बार तस्कर को 1 किलो से ज्यादा चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिए नैनीताल पुलिस लगातार कार्रवाई कर  रही है।

जिसके तहत बीती रात थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा और एसओजी प्रभारी अनीस अहमद प्रभारी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर काठगोदाम के हैडाखान क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 1 किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त यशपाल सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी–ग्राम कौंता, थाना खनस्यु  जनपद नैनीताल उम्र 42 वर्ष।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..

पुलिस पूछताछ में बताया कि वह हैड़ाखान क्षेत्र से चरस लेकर आता है और हल्द्वानी शहर के अलग-अलग स्थानों में बेचकर पैसे कमाता है। बीती रात भी वह इसी फिराक में तस्करी के लिए निकला था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी अभियुक्त नशे की तस्करी में जेल जा चुका है।
  

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
Ad