हल्द्वानी : ज्वेलरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, ज्वेलर्स सहित 5 गिरफ्तार…
हल्द्वानी आर.टी.ओ. रोड, कुसुमखेडा क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। एक दिन पहले पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने अब गिरोह के सरगना सहित ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने बताया कि यह शातिर चोर बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते है। गिरोह के सदस्य दिन में रैकी कर रात में घरों से ज्वेलरी और नगदी चूरा लेते थे।
पकड़े गए पांच आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के पास से चोरी की ज्वेलरी और एक आल्टो कार बरामद की है। जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह सोना- चांदी और नगदी पैसा ही चुराते हैं। और पैसे को आपस में बांटकर अपनी जरुरतो को पूरा करते है। जो भी सोना-चांदी चोरी में मिलता है उसे नाबालिग किशोर, विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू, विजय कुमार गलाकर ज्वेलर्स को बेच देते हैं। जिनमें से ज्वेलर्स कमलेश कुमार जिसकी मुक्तेश्वर में माँ ज्वैलर्स की दुकान है को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी किए गए अभियुक्त
- कमलेश कुमार पुत्र परमानन्द साह निवासी आरटीओ रोड मुखानी जिला नैनीताल स्थाई पता गोविन्द वाडा थाना फेनहाडा जिला मोतीहारी चम्पारन बिहार
- विजय कुमार* पुत्र श्री बृजकिशोर निवासी नगर निगम गेट मल्ला गोरखपुर वाली गली थाना मुखानी जिला नैनीताल
- राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उर्फ राज पुत्र गोविन्द चौहान निवासी- धनपुरी हल्द्वानी
- संदीप कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी- कृष्णा फार्म हाउस के सामने दिनेश नेगी के किराये में देवलचौड़ हल्द्वानी
- विधि का उल्लंघन करने वाला नाबालिग युवक
आरोपियों के पास से बरामद चोरी का सामान
1- दो फूलदार दाने पीली धातु
2- दो चॉदी की पायल
3- चार फूलदार दाने पीलीधालु
4- तीन जोड़ी पायल सफेद धातु
5- दो जोड़ी बिछुवे सफेद धातु के नग सहित
6- दो मंगलसूत्र, (एक छोटा एक बड़ा)
7- चौदह फूलदार दाने पीली धातु के
8- दो जोड़ी कान के झुमके
09- तीन मॉग टीके
10- एक जेंट्स रिंग
11- एक लेडीज रिंग
12- एक अल्टो कार यूके-06एएम-8492