उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी : लाखों की स्मैक और चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार…

नैनीताल पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान जारी है। यहाँ हल्द्वानी में दो अलग-अलग जगहों से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बड़ी मात्रा में स्मैक और चरस बरामद की गई हैं।
जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चेकिंग के दौरान गोलपार गोलापुल के करीब मोटरसाइकिल पर आ रहे थे। जिनसे पूछताछ में उनके पास से लगभग 218 ग्राम  स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त शिशुपाल वर्मा पुत्र गुलफाम निवासी शिवनगर पोस्ट सिमरावोरीपुर, थाना-कैंट , जिला बरेली और नीलेश पुत्र रामपाल निवासी मुतलकपुर पो. महमूदपुर थाना आंवला जिला बरेली बताया गया।

दोनों के पास से 107 ग्राम , 111 ग्राम स्मैक तथा इलेक्ट्रोनिक तराजू भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार यह अभियुक्त उत्तर प्रदेश से स्मैक खरीद कर उत्तराखंड के कई इलाकों में बेचने का काम करते हैं।

वहीं मण्डी बाईपास रोड पर चेकिंग के दौरान वाहन UK01A-8562 ईको स्पोर्टस कार से चरस की तस्करी करते हुये 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

जानकारी देते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि चेकिंग के दौरान कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक पुलिस को देखकर वाहन को एक दम से पीछे की ओर मोडने लगा पुलिस को शक होने पर पुलिस टीम ने रोककर वाहन की चैकिग की। कार से करीब 1 किलो से ज्यादा चरस बरामद की गई।

पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 1.011 किग्रा अवैध चरस बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपी रूपेश कश्यप पुत्र राजेन्द्र कश्यप निवासी गली न. 4 राजपुरा हल्द्वानी और शुभम गुप्ता पुत्र चन्द्र प्रकाश गुप्ता निवासी गली न.1 वेलेजलीलॉज सौरभ होटल के पास थाना हल्द्वानी पूछताछ में बताया कि उक्त बरामद चरस को गौलापार से एक व्यक्ति से खरीद कर लाये हैं जिसका नाम पता मालूम नहीं है। चरस को हम दोनों के द्वारा मण्डी व ट्रान्सपोर्टनगर में अधिक दामों में बेचकर मुनाफा कमाने के फिराक में थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..

बता दें कि एसएसपी पंकज। भट्ट ने पुलिस टीम के उत्सह वर्धन हेतु 5000/- हजार रू0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी। वहीं गिरफ्तार हुए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास संबंधित जनपद एवं राज्य से ज्ञात किया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad