उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: आबादी क्षेत्र के पास खेत में गुलदार के दो शावक मिलने से हड़कंप!

हल्द्वानी के आबादी क्षेत्र में गुलदार के दो शावक मिलने से हड़कंप मच गया। रामपुर रोड पर हरिपुर मोतिया गांव में डीपीएस स्कूल के समीप एक खेत में गुलदार के दो नवजात बच्चे मिले हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी।

इसके बाद सूचना मिलते ही डीएफओ तराई केंद्रीय उमेश तिवारी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीएफओ उमेश तिवारी ने बताया कि सोमवार सुबह एक महिला घास काटने के लिए जा रही थी। तभी उसने खेत में दो गुलदार के शावक (नवजात बच्चे) को देखा। महिला ने तुरंत गांव वालों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग ने मौके पर तैनात की है। शावकों की सुरक्षा के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0