हल्द्वानी : एमजे, गोल्ड, रिलैक्स, योर और गोल्डन स्पा में मसाज करने और कराने वालों का नहीं मिला कोई रिकॉर्ड तो पुलिस ने किया…
हल्द्वानी में लगातार पुलिस कार्रवाई के वाबजूद भी स्पा सेंट्रो में नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। स्पा सेंटर चलाने वाले न तो अपने कर्मचारियों का कोई रिकॉर्ड रख रहे हैं और न ही पुलिस वेरिफिकेशन करा रहे हैं। साथ ही जो स्पा सेंटर के शौकीन ग्राहक आते है। उनका भी रिकॉर्ड सही से नहीं रख रहे है।
वहीं पुलिस की लगातार इस कार्रवाई का इन स्पा सेंट्रो पर कोई डर नज़र नहीं आ रहा है। हालात ऐसे है कि पुलिस लगातार पुलिस एक्ट के तहत इनके चालान कर रही है। लेकिन इसके बावजूद स्पा सेंटर के संचालक पुलिस के बताए नियमों का पालन करने को तैयार नहीं है।
हल्द्वानी में पुलिस ने बुधवार को पांच स्पा सेंटर में छापेमारी की। लेकिन रजिस्टर देखने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। क्योंकि यहां स्पा सेंटर में मसाज करने वाले कर्मचारियों का न तो कोई रिकॉर्ड रखा गया था, और न ही इनका कोई सत्यापन किया गया था। जिससे प्रतीत होता है कि कर्मचारी कहा के है और इन स्पा सेंटर में क्या गतिविधियां हो रही है। इसका पुलिस के पास भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। साथ ही यहां आने वाले कस्टमर का भी रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा है।
जिसके बाद हल्द्वानी में पुलिस ने इन पांच स्पा सेंटर पर कार्रवाई कर चालान काटा है। यहां राहुल जसवाल पुत्र संजय जसवाल एमजे स्पा गुरुहरिकृष्ण काम्प्लेक्स नैनीताल रोड हल्द्वानी, दूसरा पूजा देवी पत्नी पप्पू गोल्ड स्पा दुर्गा सिटी सेन्टर हल्द्वानी, तीसरा मनीष खाती पुत्र एचएस खाती रिलेक्स स्पा सेन्टर हल्द्वानी, चौथा अमित डाबर पुत्र पूरन चन्द्र डाबर गोल्डन स्पा सेन्टर हल्द्वानी, और पांचवा योगेन्द्र सिंह पुत्र विजयपाल सिंह योर स्पा दुर्गा सिटी सेन्टर हल्द्वानी में पुलिस टीम ने दबिशें दी और चैकिंग की। तो इन सभी स्पा सेन्टरो में कमियां पाई गई।
जिसके बाद पुलिस ने सभी स्पा सेन्टरों में अनियमितता पाये जाने पर पांच हजार रुपये के दो नगद चालान और दस हजार के तीन चालान किये है। पुलिस द्वारा कुल पांच चालान किये गये।