हल्द्वानी : नगर निगम बोर्ड मीटिंग में हंगामा, कांग्रेसी पार्षद बोले पत्रकारों को मेयर देते हैं विज्ञापन…इसलिए.. देखिए वीडियो…
हल्द्वानी- नगर निगम हल्द्वानी में आज यानी गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया जब यहां बोर्ड बैठक हुई। कांग्रेसी पार्षदों ने कई मुद्दों का जमकर विरोध किया। पार्षदों का विरोध इतना बढ़ गया कि बैठक करना भी मुश्किल हो गया। यही नहीं पार्षदों द्वारा पत्रकारों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए।
यह देखिए हंगामे का वीडियो…1
बता दें कि नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में निगम की इस कार्यकाल की लास्ट बोर्ड बैठक चल रही थी। इस बीच वहां पत्रकारों को बैठक में अंदर कक्ष आने से मना कर दिया गया। यही नहीं जो बैठे थे उन्हें भी बाहर कर दिया गया। जिससे नाराज नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने बैठक की ट्रांसपेरेंसी पर सवाल खड़े किए। जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा करते हुए कांग्रेस पार्षदों ने मेयर जोगेंद्र रौतेला तथा नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय पर पत्रकारों को अंदर नहीं आने देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर का इशारा देख पत्रकार बोर्ड बैठक से बाहर चले गए। बोर्ड बैठक में हंगामा होता रहा।
यह देखिए वीडियो…2..क्या बोले पार्षद रवि जोशी…
हालांकि बैठक के बाद मेयर जोगेंद्र रौतेला ने नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी पर करारा हमला बोला। मेयर बोले रवि जोशी एक होटल से रिमोट कंट्रोल के जरिए कमांड हो रहे हैं। वो विरोध का नाटक कर केवल सुर्खियां बंटोरना चाहते हैं।