उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी
हल्द्वानी: मवेशियों से भरी पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
हल्द्वानी- मुखानी चौराहे के पास एक पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना शनिवार सुबह हुई। पिकअप में भैंस और बकरियां भरी हुई थी। घटना से चौराहे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, सुबह के समय मुखानी चौराहे से एक पिकअप भैंस और बकरियों को लेकर जा रहा था। तस्करी के शक में बाइक सवार ने पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन पिकअप ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पिकअप वाहन के पिछले टायरों में फंस गई। घटना के बाद घायल को तुरंत अस्पताल भेजा गया। वहीं पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। परिवहन विभाग से पिकअप ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1