हल्द्वानी : बारिश के कहर से फिलहाल राहत, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान…
देहरादून- मौसम विभाग की तरफ से बड़ी खबर आ रही है। अगले तीन दिनों तक राज्य में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान नैनीताल जिले में फिट बैठता नजर आ रहा है। लेकिन इस राहत देने वाली खबर के साथ आपको बता दें कि वहीं 22 जुलाई के आस-पास फिर से भारी बारिश के आसार बताए जा रहा हैं।
बता दें कि बीते हफ्ते कई जिलों में भारी बारिश से तबाही हुई। जिनमें देहरादून, नैनीताल, चमोली, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग सहित राज्य के कई जिलों में तबाही दिखी। जिससे पूरे राज्य में काफी जनहानि भी हुई है। तो वहीं नैनीताल जिले में अभी पिछले 24 घंटे में बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी है। बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी, मुक्तेश्वर, कोशियाकुटोली, धारी, बेतालघाट में पिछले 24 घंटे में जीरो एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले 3 दिन राज्य में सामान्य मौसम रहेगा। नैनीताल जिले में सुबह से ही खिली धूप दिखाई दे रही हैं।