उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी : रिटायर्ड दरोगा के घर चोरी का खुलासा, 3 शातिर चोर गिरफ्तार…

हल्द्वानी में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने रिटायर्ड दरोगा के घर हुई चोरी का खुलासा किया है। जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि 29 सितंबर को हल्द्वानी के उदयलालपुर आर.टी.ओ. रोड, कुसुमखेडा में चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमे करीब साढ़े चार लाख की ज्वेलरी चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी।

जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। थानाध्यक्ष रमेश बोहरा मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। वहीं घटना के आस-पास के लगभग 100 से 120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गोविन्दपुर गढवाल बगीचे के पास से मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि अरोपी दिन में बंद घरो की रैकी करते है और रात में बंद घरो के ताले तोड़कर सोना-चांदी एवं नगदी पैसा चोरी करते हैं।     सोने-चांदी के आभूषणों को बेच देते हैं और रूपयों कोे आपस में बांटकर अपनी जरूरतों कोे पूरा करते है।
  
आरोपी उज्जवल पुत्र नारायण परगाई निवासी जीतपुर नेगी देवलचौड़, दूसरा आरोपी सुभाष दिवाकर पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी, तीसरा आरोपी विजेन्दर कुमार उर्फ कन्नू पुत्र दयाकिशन निवासी- ग्राम हरिनगर अक्सोड़ा मुक्तेश्वर हाल निवासी राजपुरा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से एक जोड़ी पौची, एक बडा मंगलसूत्र, एक जोड़ी कंगन, एक जोड़ी पायल बरामद की गई हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नैनीताल समेत इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad