उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी: एसओजी व लालकुआं कोतवाली पुलिस ने 2 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी: नशीले इंजेक्शन का कारोबार कर युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले एक नशा तस्कर को एसओजी टीम ने 50 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि वहीं लालकुआं पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को 114 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, एसओजी पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर के सामने से तस्कर विनोद शर्मा (30) पुत्र सुभाष शर्मा निवासी कफ्फूर फार्म मोतीनगर कोतवाली लालकुआं को 50 अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह नशीले इंजेक्शन किच्छा बहेड़ी से एक व्यक्ति जिसका नाम पता ज्ञात नहीं है मोबाइल नंबर बताया गया से खरीदकर लाया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर अभियोग मे धारा 29 एनडीपीएस एक्ट बनाम किच्छा बहेड़ी की बढ़ोत्तरी की गई। पकड़ा गया तस्कर विनोद पूर्व में भी 2 बार स्मैक के मामले में कोतवाली हल्द्वानी से जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: डीएम रयाल ने दीपावली के बाद तत्काल पटाखों का कूड़ा एवं गंदगी की सफाई के दिए निर्देश! नगर आयुक्त से मांगे फोटो..

इधर, लालकुआं कोतवाली पुलिस टीम ने भी चेकिंग के दौरान इमली घाट तिराहा बिन्दुखत्ता लालकुआं से अभियुक्त कुलविंदर सिंह (22) पुत्र गुरुदेव निवासी धोराधाम किच्छा उधम सिंह नगर को 114 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर किया है। शराब तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: विवाहिता लापता! पति ने युवक पर लगाया अपहृत का आरोप..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad