हल्द्वानी: टांडा जंगल में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
हल्द्वानी- पुलिस ने टांडा जंगल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से आरोपी चल रहा था।
टीपी नगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट ने बताया कि बीते तीन सितंबर को टांडा जंगल में 16 वर्षीय किशोरी रोते-बिलखते टांडा बैरियर की पुलिस चौकी में पहुंची थी। उसने पुलिस को बताया था कि वह रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप की रहने वाली है। रामपुर मिलक निवासी संजीव सागर उसके पिता का दोस्त है और दूर का रिश्तेदार है। वह उसे हल्द्वानी में नौकरी लगवाने की बात कहकर लाया था।
टांडा बैरियर से आगे पहुंचते ही वह उसे जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर जंगल में ही छोड़कर भाग गया। पीड़िता का मेडिकल कराने पर दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
पुलिस के अनुसार फरार आरोपी हिमाचल के बद्दी में जाकर छिप गया था। वह अपने घरवालों से फोन पर बात करने के लिए हर बार नए सिम का इस्तेमाल कर रहा था। सोमवार को आरोपी हल्द्वानी में वकील से मिलने आ रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।