हल्द्वानी: बेकाबू थार ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को रौंदा! थमी सांसे.. (वीडियो)

हल्द्वानी- एक बेकाबू थार वाहन ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को रौंदा डाला। टक्कर इतनी जबरस्त थी कि उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह तकरीबन 6 बजे हल्द्वानी के टीपी नगर चौकी के पास चौराहे के ठीक करीब एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक 55 साल के व्यक्ति जीवन पंत निवासी सत्यलोक कॉलोनी डहरिया किसी काम से चौराहे के करीब डहरिया को जाने वाली रोड के किनारे खड़े थे। तभी एक उत्तर-प्रदेश नंबर की थार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि जीवन पंत अचेत हो गए।
यह देखिए वीडियो..
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिसके बाद गंभीर घायल जीवन पंत को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक जीवन पंत को टक्कर मारने वाला शख्स एक पर्यटक था। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।





