हल्द्वानी: वार्ड नंबर 10 पार्षद प्रत्याशी उमा चौहान ने जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद..
हल्द्वानी- उत्तराखंड में इन दिनों सर्दियों के मौसम में भी निकाय चुनाव तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रत्याशी लगातार धुंआधार प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी उमा चौहान भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। प्रचार के दौरान पार्षद प्रत्याशी उमा चौहान को भारी संख्या में स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है। उनके साथ प्रचार में महिलाएं बढ़ चढ़ कर सामने आ रही हैं। साथ उमा चौहान के पक्ष में वोट करने की अपील भी कर रही है।
आज सोमवार को पार्षद प्रत्याशी उमा चौहान ने वार्ड नंबर 10 के नवाबी रोड, निवारण नगर, गुरुतेग बहादुर गली में जनसंपर्क किया। जहां उन्हें वार्ड के हर जगह से पूर्ण समर्थन मिल रहा है।
इस दौरान पार्षद प्रत्याशी उमा चौहान ने कहा कि एक नई सोच एक नई उम्मीद और एक नया जज्बा लिए वह समस्त वार्ड वासियों से निवेदन करती है कि अपने वोट का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करें। और आने वाले 5 सालों को ध्यान में रखकर करें। आपका एक वोट वार्ड को विकास की ओर ले जाने में योगदान दे सकता है। उन्होंने वार्ड के लोगों से अपील की है कि भारी संख्या में मतदान करें। और क्षेत्र के विकास में उनका साथ दें।