उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी: भारी मात्रा में चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले को नशा मुक्त करने के लिए एसओजी और समस्त थाना चौकी प्रभारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

नशा मुक्त अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी करने वाले को अब बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए पुलिस लगातार धर-पकड़ कर रही हैं।

जानकारी देते हुए एसएसपी मीणा ने बताया कि एसआई कुमकुम धानिक व पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ठण्डी सड़क संस्कृति कला केन्द्र महाविद्यालय के पास में स्कूटी में सवार 2 आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम अवैध चरस बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी अनीश ने बताया कि वो अलीगढ़ का रहने वाला है। यहां पहाड़ की चरस काफी महंगे दामों में बिकती है। इसलिए अनीस पहाड़ आया था। इस दौरान उसकी मुलाकात सुरेश निवासी ओखलकाण्डा से हुई और दोनों की जान-पहचान हो गयी। उसने सुरेश से चरस खरीदने के लिये सम्पर्क किया। फिर सुरेश ने चरस की व्यवस्था की और अपने दोस्त विक्रम के हाथों चरस अनीस को सप्लाई करने के लिए हल्द्वानी भेज दिया। फरार अभियुक्त सुरेश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

आरोपी मौ. अनीश पुत्र मौ. रसीद थाना सिविल लाईन जिला अलीगढ़ यूपी और आरोपी विक्रम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह थाना खन्स्यू जिला नैनीलाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपीयों के कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम चरस व चरस खरीदने के लिये प्रयुक्त 57400/- रू० बरामद किए गए है। पुलिस अब इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई कुमकुम धानिक, कॉन्सटेबल संजीत राणा, कॉन्सटेबल अशोक सिंह एसओजी शामिल है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0