उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमहल्द्वानी

नैनीताल समेत इन छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी! जाने मौसम का पूर्वानुमान

देहरादून- मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बाकी अन्य जिलों में भी मानसून की बारिश का क्रम जारी रहेगा। बारिश से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं केदारनाथ में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। यात्रा को भी रोक दिया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने से लेकर हल्की धूप खिलने की उम्मीद है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में गरज-चमक के साथ तीव्र बारिश का दौर हो सकता हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राजधानी देहरादून समेत अन्य जिलों में आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की  बारिश हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1