उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: बरेली रोड पर अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी! मचा हड़कंप..

Ad

हल्द्वानी- प्रशासन ने शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से बचाव के लिए सख्त कदम उठाया है। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मंगलवार को गांधी स्कूल चौराहे के पास जेसीबी मशीन चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। प्रशासन ने सड़क और फुटपाथ पर कब्जा जमाए दुकानदारों के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।

कार्रवाई का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने किया। वहीं सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी टीम के साथ मौजूद रहे। प्रशासनिक टीम जेसीबी लेकर जैसे ही गांधी स्कूल चौराहे के पास पहुंची। इलाके में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने कुछ समय की मांग की। लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने साफ इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: "समूह ग" के 416 पदों पर भर्ती शुरू! ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन…

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि दुकानदारों को पहले ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा, अधिकारियों द्वारा चेतावनी देने के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी। नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से फुटपाथ और सड़क पर बढ़े हुए अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इस दौरान किसी भी तरह के विरोध को नजरअंदाज करते हुए प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: खनन में नहीं चलेंगे पुराने डंपर और ट्रक! डीएम ने दिए निर्देश..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0