उत्तराखण्डहल्द्वानी

पत्रकारों ने मनाई होली! लोक गायिका खुशी जोशी और गोविंद दिगारी ने बांधा समा, रंगों के त्यौहार का बताया महत्व…

हल्द्वानी- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आज हल्द्वानी के मधुवन बैंकेट हॉल में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, विधायक सुमित हृदयेश, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, कांग्रेस नेता ललित जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा नेता प्रमोद तोलिया, सहित कई लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शास्त्री और प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने शिरकत की। लोक गायिका खुशी जोशी और गोविंद दिगारी ने होली के गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। होली के गीत पर पत्रकारों के साथ ही राजनेता भी जमकर थिरकते नजर आए, सबने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा हर साल होली का आयोजन किया जाता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कमिश्नर ने पकड़ा नकली एडिटिंग कर जमीन की रजिस्ट्री कराने का मामला! डीएम को सौंपी जांच..

इस दौरान महिलाओं के ग्रुप ने बैठकी होली भी गाई, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है और हम सभी को रंगों के त्योहार होली को आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। इस दौरान जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष तारा चंद जोशी, गणेश जोशी, गोविंद सनवाल, मनोज आर्या, हर्ष रावत, दीपक अधिकारी, डॉ ए एन तिवारी, गोविंद बिष्ट, पुष्कर अधिकारी, हरीश पांडे, भावनाथ पंडित, विजय पाल, पवन कुंवर, वीरेंद्र पाल, विनोद कुमार, राहुल सिंह दरमवाल, अंशुल डांगी समीर बिसारिया, गुड्डू रजवार सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  कक्षा एक में एडमिशन की उम्र हुई निर्धारित! सभी स्कूलों को आदेश जारी..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0