हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महामना मदन मोहन मालवीय जयन्ती
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी परिसर में महामना मालवीय फोरम द्वारा भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 162वीं जयन्ती को हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलसचिव प्रोफेसर पी.डी. पन्त ने कहा कि मालवीय जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व विराट है।
भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए आपके द्वारा अनेकों अद्वितीय कार्य किए गए है। महामना मालवीय फोरम के अध्यक्ष डॉ. एम. सी. जोशी ने अपनी अभिव्यक्ति कविता के माध्यम से प्रस्तुत की। संयोजक डॉ. शितिकंठ दूबे ने कहा कि मालवीय अपने अलौकिक कार्यकुशलता के लिए चिरकाल तक याद किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर समिति द्वारा विजेन्द्र श्रीवास्तव को पं. मदन मोहन मालवीय उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान, डॉ. ललित मोहन रखोलिया को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा सम्मान तथा गणेश जोशी को उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. नन्दन कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. शशांक शुक्ला, डॉ. अरविंद भट्ट, प्रोफेसर संतोष सिंह, डॉ. मंगलम रस्तोगी, डॉ. रंजीत दूबे, डॉ. सचिन दूबे तथा विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक गण मौजूद रहें।