उत्तराखण्डहल्द्वानी

मौसम विभाग ने किया बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

देहरादून- मौसम विभाग ने फिर राज्य में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। बता दें कि 5 मार्च की रात से 7 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी व पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों, उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों, पश्चिम बंगाल के गंगा के तट वाले इलाकों, झारखंड, बिहार में भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश हुई। साथ ही तेज हवाएं चलीं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad