उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

नैनीताल : चेन लूटकर भागा खूंखार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार!

नैनीताल की रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे खूंखार हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा है जिसने हथियार दिखाकर एक युवक के गले में लगी सोने की चेन लूट ली थी। घटना 23 अगस्त की है। जब प्रियांक खुल्बे रामनगर के कोसी बैराज में सुबह-सुबह अपने डॉगी के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। तभी एड्रेस पूछने के बहाने एक बाइक सवार प्रियांक के करीब आया। और करीब आते ही उसने तमंचा तान दिया। और सोने की चेन लूटकर फरार हो गया। जिसकी शिकायक प्रियांक ने पुलिस से की थी। पुलिस ने कई सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से आरोपी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और लूटी गई चेन भी बरामद कर ली गई है।

नैनीताल जिले के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी एसएसपी पंकज भट्ट के आदेश पर रामनगर सर्किल की पुलिस लगातार लुटेरे की तलाश में जुटी हुई थी। इस मामले की जांच के लिए एसएसपी ने रामनगर के कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर अरुण कुमार सैनी, सब इंस्पेक्टर मो. यूनुस, तारा सिंह राणा, मनोज अधिकारी, राजेश जोशी, हेड कांस्टेबल हेमन्त सिंह, विपिन शर्मा, विजेन्द्र सिंह, गगन भण्डारी और विनोद कुमार को लगाया था।

पुलिस ने हुलिए और अन्य साक्षों के आधार पर जिस अपराधी को गिरफ्तार किया है वो एक खूंखार हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ ऊधम सिंह नगर जिले के अलग-अलग थानों में 18 एफआईआर दर्ज हैं। लुटेरा रजब अली पुत्र अहमदनबी ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के घनसारा गांव का रहने वाला है। जिसके खिलाफ ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में 08, कोतवाली काशीपुर में 04 , कोतवाली रुद्रपुर में 03, थाना गदरपुर में 01 तथा थाना टाण्डा जिला रामपुर में 02 मुकदमे दर्ज हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad