उत्तराखण्डराजनीतिहल्द्वानी

औद्योगिक स्मार्ट सिटी से किच्छा में खुलेगा विकास का नया अध्याय: भगत

हल्द्वानी- मुख्यमंत्री धामी के भागीरथ प्रयास से किच्छा के इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर और क्षेत्र का विकास होगा।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से किच्छा मे इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है जिससे बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और विकास को बढ़ावा मिलेगा एवं रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे जिससे लगभग लाखो की संख्या मे रोजगार के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसर पैदा होंगे।

भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की खुरपिया फार्म में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के लिए पिछले कई सालों से कार्यवाही चल रही थी जिसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर खुरपिया फार्म को इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनाने का अनुरोध किया था और ऐसी के तहत बुधवार को भारत सरकार ने इस परियोजना को हरी झंडी दी।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से हमेशा से विशेष लगाव रहा है और इस लगाव को और मजबूत बनाते हुऐ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी का उपहार दिया है जिसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते है।
विकास भगत ने कहा की खुरपिया की इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी को ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें इंजीनियरिंग और फेब्रिकेशन से संबंधी उद्योगों की स्थापना होगी जिस से उत्तराखंड के पुराने औद्योगिक क्षेत्रों को भी संजीवनी मिलेगी और बड़े स्तर पर औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाया मिलेगा और युवाओं को बड़ी मात्रा मे रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad