नैनीताल जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने संभाला कार्यभार

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने मंगलवार को नैनीताल जिले के जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। साथ ही शासन की योजनाओं और नीतियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी होगी।
डीएम रयाल ने कहा कि पर्यटन व्यवस्था में सुधार, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने और लोगों के कार्यों को सरलता से निपटाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को सुगम और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का समाधान करें तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करें।
कार्यभार ग्रहण के पश्चात एडीएम विवेक राय, एडीएम शैलेन्द्र नेगी, सीडीओ अनामिका, एसडीएम नावाजिश खलीक, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, एसडीएम रामनगर प्रमोद कुमार एवं एसडीएम बी.सी. पंत सहित अन्य अधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें पदभार ग्रहण की शुभकामनाएँ दीं।
