उत्तराखण्डहल्द्वानी

अब घर बैठे बनाए अपना आधार कार्ड.. बच्चों और बुजुर्गों के लिए नि:शुल्क

हल्द्वानी- डाक विभाग ने लोगों को सुविधा दी है। अब आपको आधार कार्ड बनवाने के लिए तहसील या पोस्ट ऑफिस में जाकर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। डाक कर्मी आपके घर पहुंचकर बच्चों और बुजुर्गों के आधार कार्ड बनाएंगे। बुजुर्गों का नया आधार तो निशुल्क बनेगा लेकिन अपडेट करने के लिए शुल्क देना होगा।

डाक विभाग के सभी डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने के लिए सेंटर खुले हैं। अक्सर डाकघरों में लंबी लाइन होने के कारण लोगों का नंबर नहीं आ पाता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

खासकर बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए डाक विभाग घर बैठे आधार कार्ड बनवाने की सुविधा दे रहा है।

इसमें पांच साल तक के बच्चों का निशुल्क बाल आधार बनाया जाएगा। बुजुर्गों के आधार अपडेट करने में 50 से 100 रुपये तक शुल्क लगेगा। बुजुर्गों का जीवन प्रमाणपत्र भी घर बैठे फ्री बनेगा।

जानकारी देते हुए सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे ने बताया कि हल्द्वानी में करीब 10 से 12 डाकियों को आधार आईडी दी है। इन कर्मियों के माध्यम से घर जाकर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नैनीताल समेत इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad