अब पहाड़ में बने होम स्टे में रहना और पहाड़ी खाना पसंद कर रहे है पर्यटक
नैनीताल के चोपड़ा गांव में अब होम स्टे बनाकर लोग अपना स्वरोजगार शुरू कर रहे हैं. जिसके तहत पर्यटक भी अब गांव में रहना और पहाड़ी भोजन करना पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि होम स्टे पर पर्यटकों को पहाड़ी खाना खिलाया जाता है. पर्यटक भी पहाड़ में रहना पसंद करते है और अब पर्यटक गांव में बने हो होम स्टे की तरफ ज्यादा रुख कर रहे हैं.
आज हम आपको पहाड़ में बने ऐसे ही होम स्टे के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम ऑर्गेनिक होम स्टे है जो नैनीताल जिले से करीब 15 किलोमीटर दूर चोपड़ा गांव में है, यहां आने वाले हर पर्यटक को पहाड़ी भोजन तो खिलाया जाता है साथ ही यहां खुद सब्जियां उगाई जाती हैं और सब्जियों को पर्यटकों को खिलाया जाता है, जो बिल्कुल ऑर्गेनिक है और पर्यटक भी यहां आकर बेहद खुश है, यही कारण है कि अब पर्यटक शहर में बनी होटलों से ज्यादा गांव में बने होमस्टे की तरफ ज्यादा रुख कर रहे हैं.
ऑर्गेनिक होम स्टे में दिल्ली से आए पर्यटक प्रीतम सिंह ने बताया कि इस होम स्टे में आकर ऐसा लगता है कि हम बार-बार यही आए, यहां की शुद्ध हवा शुद्ध वातावरण हमें बेहद पसंद आया और इस होमस्टे की खास बात यह है कि यहां पर ऑर्गेनिक खाना खिलाया जाता है जो यहां खुद ही खेतों पर उगाया जाता है. दिल्ली से आई पर्यटक आदेश कहती हैं कि यहां आकर हमें अच्छा तो लगा ही साथ ही यहां पर ऑर्गेनिक सब्जियां जो यहां उगाई गई हैं और उन्हें हम अपने साथ ले जा रहे हैं, हम यहां पर उगाई गई सब्जियां भी अपने साथ दिल्ली ले कर जा रहे हैं जो हम वहां बनाकर इन सब्जियों का स्वाद लेंगे. लेकिन यहां बहुत ठंडी जगह और शांति के साठ ही शुद्ध हवा है, पॉल्यूश भी बिलकुल जीरो है, यहां आकर हमें बेहद अच्छा लगा. हमें जब भी कभी दोबारा मौका मिलेगा तो हम यहां जरूर आएंगे. ऑर्गेनिक होमस्टे में खिलाया जाता हैं ऑर्गेनिक खानाऑर्गेनिक होम स्टे की ऑनर देवकी देवी बताती हैं कि यहां आने वाले पर्यटकों को यहां ऑर्गेनिक सब्जियां खिलाई जाती हैं क्योंकि इस ऑर्गेनिक होमस्टे में खुद की सब्जियां उगाई जाती हैं और यहां आने वाले हर पर्यटक को पहाड़ी खाने का स्वाद बेहद ही पसंद आता है और यहां हर पर्यटक दोबारा जरूर आता है, यही नहीं आगे उन्होंने बताया कि यहां पर जो भी सब्जियां उगाई जाती हैं और यहां पर जो भी ऑर्गेनिक फल-फूल होते हैं वह भी पर्यटक अपने साथ ले जाते हैं.
हमारी ऑर्गेनिक होमस्टे में पहाड़ी कद्दू, खीरा, हल्दी, धनिया, पुदीना, प्याज, लहसुन, हरी सब्जियां तेजपत्ता सभी यहां खुद लगाया जाता है. और हम यह सभी यहां आने वाले पर्यटकों को खिलाया करते हैं. कैसे पहुंचे ऑर्गेनिक होम स्टेआपको बता दें कि ऑर्गेनिक होम स्टे हल्द्वानी से करीब 21 किलोमीटर और नैनीताल से करीब 15 किलोमीटर दूर ज्योलीकोट के पास चोपड़ा गांव में स्थित है यहां पहुंचने के लिए आप 9410112636 इस नंबर पर संपर्क कर सकते है.