उत्तराखण्डराजनीतिहल्द्वानी

2 अक्टूबर को यूकेडी ने मनाया काला दिवस, कहा कब मिलेगा न्याय…

Ad

हल्द्वानी- आज पूरा देश महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। वहीं हल्द्वानी के बुधपार्क में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने 2 अक्टूबर को काला दिवस के रूप में मनाया है। साथ ही मुजफ्फरनगर और रामपुर तिराहा पर शहीद हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं भुवन जोशी ने कहा कि राज्य आंदोलन में कुमाऊं और गढ़वाल के लोगों ने अपनी कुर्बानियां दीं थीं। इन कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने यूपी और उत्तराखंड सरकार से मुजफ्फरनगर कांड के कातिलों को फांसी देने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इतनी शर्मनाक करतूत के बाद आज तक उत्तराखंड की जनता को न्याय नहीं मिल पाया हमारी सरकार की ये बड़ी विफलता है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में पर्यटक पूर्णतः सुरक्षित, अफवाहों पर न दें ध्यान: कुमाऊं कमिश्नर

प्रदर्शन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस दौरान भुवन जोशी उत्तराखंड क्रांति दल नेता, रवि वाल्मीकि पार्षद एवं उत्तराखंड क्रांति दल नेता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 15 मई तक रात में बंद रहेगा अल्मोड़ा-भवाली हाईवे!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0