उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी: इंस्टाग्राम पर युवक ने डाला वीडियो.. ‘आओ नाले में नहाओ’ फिर क्या? पुलिस ने सिखाया सबक..

हल्द्वानी- सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान पुलिस को एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया मिला। जिसमें युवक कालाढूंगी क्षेत्र के एक खुले नाले में अन्य युवाओं को भी यहां आकर नहाने के लिए आमंत्रित कर रहा था। इस प्रकार की पोस्ट से युवाओं को गलत प्रेरणा मिलने की आशंका थी, जिससे जन सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता था।

जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्राइवेट बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत! बस चालक फरार

जांच में युवक की पहचान तारिक पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी इंद्रा नगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी के रूप में हुई। युवक को पुलिस हिरासत में लेकर इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट करवाया गया। और पुलिस एक्ट के अंतर्गत पांच हजार रुपए का जुर्माना जमा करवाया गया। साथ ही युवक ने भविष्य में ऐसा कृत्य न दोहराने की *
लिखित माफीनामा भी दिया।

नैनीताल पुलिस की आमजन से अपील..

जनसुरक्षा की दृष्टि से कृपया किसी भी खुले नाले, नदी या तालाब जैसे असुरक्षित स्थानों पर नहाने से बचें। सोशल मीडिया पर इस प्रकार के स्टंट, भ्रामक या खतरनाक पोस्ट करना अपराध की श्रेणी में आता है। इस प्रकार की हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर से मिले एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, कानून व्यवस्था पर की विस्तृत चर्चा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad