उत्तराखंड: शादी की सालगिरह पर गुप्ता परिवार में छाया मातम! पति के साथ बैठी पत्नी की…


जिला ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में शादी की सालगिरह पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की जान चली गई। हादसे में महिला की मौत से उसके परिवार में मातम छा गया।
जानकारी के मुताबिक अपनी शादी की 14वीं सालगिरह पर रविवार की सुबह पति पत्नी मंदिर से बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान महिला को डीडी चौक पर एक ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक सीज कर दिया है।
पुलिस के अनुसार फतेहपुर यूपी निवासी 32 वर्षीय आरती गुप्ता के पति नवल कुमार सिडकुल की एक कंपनी के काम करते हैं और रम्पुरा में वह अपने दो बेटों के साथ किराये के मकान में रहते हैं। पति ने बताया कि रविवार को उनकी शादी की सालगिरह थी। वह पत्नी के साथ अटरिया मंदिर गए थे। करीब सुबह 7 बजे लौटते समय डीडी चौक के पास एक ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। उनकी पत्नी ट्रक की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से खुशियां मातम में बदल गई।