उत्तराखण्ड

इस चार धाम मंदिर के कोई एक बार कर ले दर्शन, तो फिर यही खींचा चला आए, क्या है इस मंदिर की कहानी…

हल्द्वानी के लामाचौड़ में बने श्री चार धाम मंदिर में लोगों की अटूट विश्वास और आस्था है इस मंदिर में विराजते हैं देवों के देव महादेव. आज हम आपको बताएंगे इस चार धाम मंदिर की विशेषता आखिर क्यों है इस मंदिर में लोगों का अटूट विश्वास क्या है इस मंदिर की मान्यता. वैसे तो पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, उत्तराखंड में कई देवी-देवताओं का निवास स्थल बताया जाता है. यही वजह है कि इसे देवभूमि के नाम से पुकारा जाता है. कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी के पास लामाचौड़ क्षेत्र में स्थित ऐसा ही एक सिद्धपीठ श्री चार धाम मंदिर है. माना जाता है कि यह मंदिर करीब साढ़े चार सौ साल पुराना है. यही वजह है कि इस मंदिर में साल भर श्रद्धालु हाजिरी लगाने पहुंचते हैं. माना जाता है कि सच्चे मन से की गई मुराद चार धाम मंदिर में आकर जरुर पूरी होती है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नेगी को दी ओलंपिक संघ ने एक और जिम्मेदारी..

भगवान शिव के केदारनाथ रूप के दर्शन हों या फिर कैलाश पर्वत पर बसा भगवान शिव का परिवार, इस मंदिर में देवों के देव महादेव की कृपा बरसती है.राधा कृष्ण, भगवान बदरीनाथ, शनिदेव, कुबेर समेत कई देवी-देवताओं के मंदिर भी हैं. यहां शनिदेव मंदिर के पास पीपल के पेड़ पर बनी पांच अंगुलियों की आकृति श्रद्धालुओं को बरबस ही अपनी ओर खिंचती है.

मंदिर के पुजारी बताते हैं कि अटूट आस्था के केंद्र चार धाम मंदिर में महाशिवरात्री पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. इसके साथ ही साल भर मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रमों से वातावरण भक्तिमय रहता है. इस मंदिर में आकर चार धामों के दर्शन के बराबर पुण्य लाभ होता है. यही वजह है कि इस मंदिर की महिमा दूर-दूर तक फैली हुई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad