PM मोदी ने कहा.. आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, हमने आतंक का हेडक्वार्टर उड़ा दिया.. PM बोले….


नई दिल्ली- राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के पराक्रम को सेल्यूट दिया है। पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए युद्धविराम के दो दिन बाद आज सोमवार को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर जमकर प्रहार किया और भारतीय जवानों का हौसला बढ़ाया। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है।
PM मोदी ने दिया संदेश…
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने उसके सीने पर वार किया।
‘बौखलाहट में पाकिस्तान ने हमारे आम लोगों, मंदिर-गुरुद्वारों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।’ लेकिन हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान में घुसकर उनके आतंकी ठिकानों को ही तबाह कर दिया।
आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, हमने आतंक का हेडक्वार्टर उड़ा दिया’, PAK पर बरसे पीएम मोदी
पाकिस्तान में भारत के हमले से आतंक की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी थर्रा गया’,
बोले पीएम मोदी.. सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया है। किसी ने नहीं सोचा था कि भारत ऐसा हमला करेगा।
जब पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर भारत की मिसाइलों और ड्रोन ने हमला बोला तो आतंकियों का हौसला थर्रा गया।
PM ने कहा न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत “हम आतंक पर वार करते रहेंगे”।
युद्ध के मैदान पर हमने पाकिस्तान को हमेशा धूल चटाई है। ऑपरेशन सिंदूर ने इसे नया आयाम दिया है।
दुनिया ने हमारे स्वदेशी हथियारों की धमक भी देखी है।
ये युग युद्द का नहीं लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है।
पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान सरकार…ये गठबंधन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा।
भारत का मत एकदम स्पष्ट है कि टेरर और टॉक एकसाथ नहीं हो सकते हैं। ट्रेड और टेरर एक साथ नहीं चल सकते हैं। पानी और खून भी एसकसाथ नहीं बह सकते हैं।
पीएम ने कहा मैं दुनिया से कहता हूं कि पाकिस्तान पर बात होगी तो टेरर और पीओके पर ही होगी।
पाक के साथ पीएम मोदी की दुनिया को भी दो टूक- पाकिस्तान से केवल टेरर और पीओके पर आतंक!