उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमवीडियो

रामनगर: नाले में बही कार, बाल-बाल बची चार लोगों की जान.. देखिए वीडियो…

रामनगर- भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। रामनगर से रानीखेत जा रही कार अचानक उफान पर आए नाले के चपेट में आ गई। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों और पुलिस ने कार सवार यात्रियों जैसे तैसे बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक कार संख्या UK 04 M 1911 जो कि रामनगर से रानीखेत को जा रहे थे CRVR रिसोर्ट के पास नाला आ जाने के कारण गाड़ी नाले में बह गई।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव: नैनीताल जिले में बीजेपी ने समर्थित उम्मीदवारों लिस्ट की जारी.. देखिए लिस्ट..

यह देखिए वीडियो…

रामनगर पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही तत्काल रामनगर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में सवार लोगों को सकुशल निकालकर चार व्यक्तियों की जान बचाई।

कार में सवार लोग

  1. मुकेश मुकेश कुमार पुत्र बची राम उम्र 22 वर्ष निवासी मुक्ता थाना रानीखेत अल्मोड़ा
  2. पुराण राम पुत्र बच्ची राम उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम मुझोली थाना रानीखेत अल्मोड़ा
  3. ललिता देवी पत्नी बची राम उम्र 70 वर्ष निवासी उपरोक्त
  4. करण पुत्र धर्मपाल उम्र 17 वर्ष निवासी मुझोली थाना रानीखेत अल्मोड़ा
यह भी पढ़ें -  नैनीताल: पति से विवाद! महिला ने काटी हाथों की नस..
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad