उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

रुद्रपुर: कलयुगी पिता ने की 14 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या! पुलिस ने किया खुलासा…

जिला ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक रिश्तों कलंकित करने वाली खबर सामने आई है। यहां मंगलवार को सिडकुल क्षेत्र में मिले 14 साल के बच्चे की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। खुलासे में पुलिस ने बताया कि कलयुगी पिता ने ही अपने 14 साल के बेटे अंकित की बेरहमी से हत्या कर दी। बेटे को स्कूल ले जाते समय उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी पिता देवदत्त गंगवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी देवदत्त अपने बेटे की चोरी की आदत से परेशान था। सोमवार को भी अंकित ने 10 हजार रुपये चुरा लिए थे, जिससे गुस्से में आकर कलयुगी पिता ने हत्या की साजिश रच डाली।

पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि घर में चोरी की घटनाओं और पत्नी-बेटे के व्यवहार से वह मानसिक रूप से टूट चुका था। गुस्से में आकर उसने बेटे को स्कूल छोड़ने के बहाने साइकिल से साथ ले गया और सुनसान जगह पर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने खुद ही फैक्ट्री में जाकर अपने भतीजे को फोन कर घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

घटना की सूचना मृतक की मां आरती ने पुलिस को दी थी। उसने बताया कि उसका बेटा अंकित गंगवार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे पिता के साथ गुरुकुल स्कूल गया था, लेकिन दोपहर एक बजे पड़ोसी जीतू ने सूचना दी कि सिडकुल की रिद्धि सिद्धि कंपनी के पास झाड़ियों में अंकित का शव मिला है।

घटनास्थल पर पहुंची मां आरती ने देखा कि अंकित की आंखें कुचली गई थीं, शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और उसकी शर्ट से गला घोंटा गया था। पुलिस ने मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था, लेकिन जांच में सच सामने आया कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का खुद का पिता ही है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के जरिए पंतनगर पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। आरोपी देवदत्त मूल रूप से ग्राम खखूमा, थाना बरखेड़ा, जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) का निवासी है और वर्तमान में परिवार सहित आजादनगर ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर में रह रहा था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad