उत्तराखण्डहल्द्वानी

युवा पत्रकार राहुल दरम्वाल को बनाया गया उत्तराखंड स्टेट प्रेस क्लब का प्रदेश सचिव

हल्द्वानी- राहुल सिंह दरम्वाल को उत्तराखंड स्टेट प्रेस क्लब का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। इससे पहले राहुल सिंह दरम्वाल श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड के बैनर तले कई जिम्मेदारियां को बखूबी निभा चुके हैं।

राहुल सिंह को यह जिम्मेदारी के बाद उनका प्रदेश के कई वरिष्ठ साथियों के साथ ही उनके युवा साथियों ने उनको इस जिम्मेदारी की बधाई दी साथ ही राहुल सिंह दरम्वाल ने कहा कि मुझे इस जिम्मेदारी सौंपने के लिए में स्टेट प्रेस क्लब के सभी सम्मानित पदाधिकारियो का धन्यवाद करता हूं। साथ ही स्टेट प्रेस क्लब से जुड़े हुए सभी सम्मानित वरिष्ठ साथियों और अपने मित्रों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी के  कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़ा रहूंगा और पत्रकार हितों के लिए लगातार कार्य करता रहूंगा।

राहुल सिंह इससे पहले वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया WJI  के नैनीताल जिला संयोजक और नैनीताल जिला अध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..

साथ ही उन्होंने काफी लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कड़ी मेहनत लगन और ईमानदारी के चलते कई मुकाम हासिल किए हैं और वह लगातार क्षेत्र और जनता के हितों के लिए अपनी पत्रकारिता की वजह से जाने जाते हैं ।

राहुल सिंह इससे हल्द्वानी प्रेस क्लब के सचिव और वर्तमान में हल्द्वानी प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात है ।
हाल ही में डिजिटल मीडिया संगठन( HDMA)के प्रदेश महामंत्री के पद पर भी राहुल सिंह दरम्वाल जिम्मेदारी निभा रहे हैं। प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी के बाद उन्होंने कहा था की डिजिटल के दौर में हमारे डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए पत्रकार साथियों की आवाज उठाना और उनके लिए कार्य करना भी प्राथमिकता रहेगी ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

राहुल सिंह दरम्वाल को देहरादून में संपन्न हुए चुनाव में स्टेटस क्लब के प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वह लगातार पत्रकार हितो और पत्रकारों के विषय में लगातार सरकार और प्रशासन के सामने आवाज उठायेंगे और में समाज के लिए कार्य और अच्छी पत्रकारिता को आगे बढाने का भी कार्य करेंगे ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad