भगत ने बोला सीएम का धन्यवाद!
हल्द्वानी- बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मानसखंड मंदिर माला प्रोजेक्ट के तहत कैंचीधाम में बाबा नीम करौली मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए 28 करोड़ रुपए एवं नयना देवी मंदिर नैनीताल के लिए 11 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने पर आभार व्यक्त किया है। प्रवक्ता ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस पहल से नैनीताल जिले में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। धामी की दूरगामी सोच और हिंदुत्व के प्रति गहरी आस्था का ही नतीजा है कि समूचे राज्य में आध्यत्मिक पर्यटन धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुँचने लगा है।
बीजेपी प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की बाबा नीम करौली एवं मां नैना देवी में बेहद आस्था है एवं पिछले दो वर्षो से बाबा नीम करौली धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा नीम करौली के मंदिर के आस-पास पार्किंग एवं सौंदर्यकरण की घोषणा की थी। जिसको अब मुख्यमंत्री धामी अमली जामा पहना रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस निर्णय से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी एवं रोजाना लगने वाला घंटो के जाम से स्थानीय निवासियों पर्यटकों को मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही साथ मूलभूत सुविधाओं में भी वृद्धि की जाएगी।
बीजेपी प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा से जल्दी ही सेनेटोरियम बाईपास वाली सड़क के निर्माण हो जाने से भवाली से लेकर बाबा नीम करौली महाराज के आश्रम पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।