तेज स्पीड वालों का नैनीताल पुलिस अब ऐसे करेगी चालान!


हल्द्वानी- जिला नैनीताल की सड़कों पर ओवर स्पीड चलने वाले सावधान रहें। क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले आपके पास ओवर स्पीड चालान का मैसेज पहुंच जाए। नैनीताल पुलिस अब कार ही नहीं, बल्कि बाइक से भी आपका चालान काट देगी। क्योंकि नैनीताल पुलिस को इंटरसेप्टर कार की तर्ज पर अब दो इंटरसेप्टर बाइक मिली हैं।
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस को लगातार हाईटेक किया जा रहा है। ओवर स्पीड से होने वाली दुघर्टनाओं को रोकने के लिए ऑनलाइन चालान के बाद अब पोर्टेबल इंटरसेप्टर बाइक भी सड़कों पर उतार दी गई हैं। इससे मुख्य सड़कों के साथ ही शहर की अंदरूनी सड़कों पर भी ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो सकेगी। जिसमें एक पुलिसकर्मी की तैनाती से ही काम चल जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्गों, प्रमुख राज्य मार्गों पर पोर्टेबल इंटरसेप्टर बाइक तैनात कर दी गई हैं।
एसपी अपराध एवं यातायात डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि जिले को फिलहाल दो पोर्टेबल इंटरसेप्टर बाइक मिली हैं। इनमें एक लालकुआं और एक रामनगर में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को दी गई हैं। इन बाइकों से ओवर स्पीड वाहनों के चालान काटने भी शुरू कर दिए गए हैं।