अरब की धरती पर सीएम धामी ने रखी मंदिर की आधारशिला!


सीएम पुष्कर सिंह धामी का धर्म और अध्यात्म के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है। सीएम जहां भी जाते है, वहां मंदिरों के दर्शन करते है। उनके दिन की शुरुआत मंदिरों में पूजा अर्चना से ही होती है। इन दिनों सीएम धामी इंवेस्टर समिट को लेकर इंवेस्टर्स से बात करने के लिए यूएई में है।

संयुक्त अरब अमीरात की इस धरती पर बहुत ज्यादा मंदिर नहीं है लेकिन मंदिर बनने की क़वायद जारी है। ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी यूएई में उस जगह पंहुचे। जहां पर मंदिर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। यहां पर 16 हिंदू देवी-देवताओं के साथ गुरुग्रंथ साहिब की पूजा के लिए एक भव्य मंदिर बनाया जा रहा है।

जिसकी आधारशिला कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। और अब अपने यूएई के दौरे के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसी मंदिर में जाकर भगवान की पहले पूजा अर्चना की, और फिर निर्माणाधीन मंदिर पर खुद अपने कंधे में ईंट ले जा करके कारसेवा की। उन्होंने कहा कि यह बीपीएस हिन्दू मन्दिर सांस्कृतिक विरासत, मूल्यों, सद्भाव और हिन्दू परंपराओं को बढ़ावा देने का कार्य भी करेगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे।