उत्तराखण्डक्राइमवीडियो

पत्रकार से बदसलूकी करने वाला दरोगा सस्पेंड! देखिए वायरल वीडियो…

देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सती से बदसलूकी करना पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर पर भारी पड़ा है। घटना देहरादून परेड ग्राउंड विजयदशमी 24 अक्टूबर की है। यहां हिंदी समाचार पत्र के पत्रकार ओम प्रकाश सती रावण दहन की मीडिया कवरेज करने के लिए मौके पर पहुचे थे।

तभी वहां मौजूद दरोगा हर्ष अरोड़ा ने पत्रकार सती से बदसलूकी करते हुए धक्का देकर उन्हें बाहर कर दिया। इस दौरान पत्रकार सती ने अपना परिचय भी दिया लेकिन दरोगा ने उनकी एक नहीं सुनी, और धक्का देकर उन्हें रिंग से बाहर कर दिया।

यह देखिए वीडियो…

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पहले एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने संज्ञान लिया। फिर इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना का संज्ञान लिया। वहीं पूरे प्रदेश में पुलिस दरोगा का इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद विरोध हुआ।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन

लेकिन अब मुख्यमंत्री के संज्ञान के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि इससे पहले देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने दरोगा के खिलाफ लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठाई थी और जांच सीओ डालनवाला को सौंपी गई थी। लेकिन अब दरोगा को डीजीपी द्वारा तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन

वहीं इस पूरी घटना से पत्रकारों में भारी आक्रोश है। और पूरे प्रदेश में इस घटना की निंदा की जा रही हैं। सभी पत्रकार संगठनों ने दरोगा पर हुई इस कार्रवाई का स्वागत किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad