उत्तराखण्डहल्द्वानी
नगर आयुक्त बोले भू माफिया गिरी नहीं चलेगी, बुलडोजर बाबा तोड़ रहे हैं अतिक्रमण


हल्द्वानी शहर में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चल रही है और इन दिनों हल्द्वानी शहर के मालिक बगीचे को नगर निगम की टीम द्वारा खाली कराया जा रहा है नगर आयुक्त ने यह भी साफ कर दिया है कि अब वह भू माफिया गिरी शहर में नहीं चलने देंगे. उन्होंने जनता से साफ अपील की है कि अगर नजूल भूमि पर अतिक्रमण किया गया तो हमारी टीम द्वारा बुलडोजर से उसे ध्वस्त करने का काम किया जाएगा.

आज हल्द्वानी शहर में मलिक बगीचे की एक एकड़ से ज्यादा भूमि से कब्जा हटा कर उस पर चार दिवारी भी की गई है. कि अब वहां कोई कब्जा नहीं हो पाए.
कई जगहऔर भी की जा रही है चिन्हित
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि और भी जगह चिन्हित की जा रही है जिन-जिन जगहों पर कब्जा किया गया है और नजूल की भूमि पर जिन लोगों ने भी कब्जा किया है वह भूमि जल्द से जल्द अब खाली कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: 17 प्राइवेट स्कूलों को भेजा नोटिस! सही जवाब नहीं देने पर होगी मान्यता रद्द..

What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1