दैवीय आपदा से नाईशीला गांव के मकानों में दरार, अब अपने ही घरों में रहने से डर रहे हैं लोग…


नैनीताल जिले में हुई भारी-भारी से अलग-अलग आपदा की घटनाएं सामने आ रही है. अब एक तस्वीर हल्द्वानी से 25 किलोमीटर दूर नाईशीला गांव से भी आ रही है. दरअसल नाईशीला गांव में भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में दरार पड़ गई है. जिससे अब लोग घरों में रहने से भी डर रहे हैं. साथ ही सड़क भी टूट जाने से लोगों का शहर से संपर्क टूट चुका है ऐसी स्थिति में ना तो लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि सरकार उनकी मदद करें. भारी बारिश से एक नहीं बल्कि करीब 8 से 10 घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. घरों में दरारें पड़ गई है लोग अब घरों में रहने से भी डर रहे हैं.

अपने घरों में रहने से डर रहे लोग
स्थानी गंगा सिंह रजवार बताते हैं कि भारी बारिश के कारण हमें काफी नुकसान पहुंचा है और हमारे घरों में भी दरार आ गई है अब घरों में रहने से डर लगता है, परिवार के लोग अब घर में रहने से डर रहे हैं. सड़क टूटने से गांव का भी संपर्क शहर से टूट चुका है.
कभी भी ढह सकता है मकान
ग्राम सभा नाईशीला तोक जुकानी के रहने वाले दान सिंह रजवार का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से मेरे नए मकान में दरार पड़ गई है. मेरी परिवार में पांच लोग हैं अब ऐसे घर में रहने से पूरा परिवार डरा हुआ है. अगर और लगातार बारिश होती है तो हमारा मकान कभी भी आपदा से क्षतिग्रस्त हो सकता है सरकार से हम अपील करते हैं कि हमें जल्द से जल्द मदद करें और हमारी समस्या का समाधान करें.

बारिश में नहीं आती नींद
वहीं डूंगर सिंह भी बताते हैं कि बारिश से इतना डर लग रहा है कि अब रात में नीद भी नहीं आ रही है. हमारे साथ हमारा पूरा परिवार रहता है और अब हमारे पास रहने के लिए जगह भी नहीं बची. बारिश आते ही हमारी नीद खो जाती है क्योंकि मकान पर पूरी दरार पड़ी हुई है और कभी भी बड़ा नुकसान हो सकता है इसलिए बारिश में हम पूरी रात जागे रहते हैं.

सरकार करें गांव की मदद
ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह सिजवाली का कहना है कि बीते दिनों भारी बारिश से यहां आपदा है. सड़क तो बंद हुई है साथ ही गांव के कुछ मकानों में दरार भी पड़ गई है जिससे लोग डरे हुए हैं यह लोग रात में भी अब जाग रहे हैं क्योंकि बारिश होती ही मकान कब गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. पूरी प्रशासन की टीम गांव में निरीक्षण करने तक नहीं पहुंची. सरकार से अपील है कि जल्द ही गांव वालों की समस्या का समाधान हो क्योंकि घरों के लोग अब चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं.